मुंबई. कोरोना वायरस के चलते 14 मई तक महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के कारण कई शोज मुंबई से बाहर शिफ्ट किए गए हैं. जहां सुपर डांसर और इंडियन आइडल की टीम दमन में शूट कर रही हैं वहीं डांस दीवाने की टीम को बंगलोर में शिफ्ट किया गया है. टीवी रियलिटी शो सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4) की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और फिल्म मेकर अनुराग बासु ने अपने निजी कामों के चलते शो से बाहर हुए थे.
हालांकि, दमन में शूटिंग होने की वजह से अनुराग ने तो शो पर वापसी कर ली लेकिन शिल्पा नहीं लौटी हैं. ऐसे में मेकर्स ने उनकी जगह एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को उनकी जगह शो में शामिल (Malaika Replace Shilpa in Show) किया है. शो में एपिसोड के लिए रेमो डिसूज़ा और फराह खान भी शामिल हुए हैं. वहीं गीता कपूर पहले की ही तरह शो में मौजूद है.
खबरों की माने तो मेकर्स का कहना है कि शिल्पा कुछ समय तक शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगी. यही वजह है कि हमने मलाइका को उनकी जगह अप्रोच किया है. आने वाले एपिसोड में टेरेंस लुइस भी उनके साथ होंगे. नियमित तौर पर टीम की जांच हो रही है. हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. ये मुश्किल समय है और ऐसे में हमे कम लोगों के साथ ही काम करना पड़ रहा है. जब जज मुंबई से दमन आते हैं तो उनकी भी टेस्टिंग होती है.
वहीं खबरें ये भी है कि शिल्पा ने इस शो के लिए अपनी फीस भी बढ़ा दी थी ,पहले उन्हें 18 लाख रूपये मिलते थे वहीं उन्होंने इस फीस में इजाफा किया और अब ये 20 लाख हो गई है.
source:news18