लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अपने दूतावास (Embassy) में मौजूद भ्रष्टाचार की रिपोर्ट मिलने के बाद अब भारतीय राजनयिक (Indian Diplomat) अच्छे लगने लगे हैं. इमरान खान का कहना है कि भारतीय दूतावास के कर्मचारी ज्यादा सक्रिय और अपने नागरिकों केा बेहतर सेवाएं देने वाले हैं. उन्होंने विदेशों में मौजूद पाकिस्तानी दूतावासों के कर्मचारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें विदेश में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को बेहतर सेवा देनी चाहिए.
इमरान खान ने बुधवार को दुनियाभर के देशों में बैठे पाकिस्तानी राजदूतों के साथ वर्चुअल बैठक में उनकी जमकर खिंचाई की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राजदूतों के उदासीन रवैये और नियमित सेवाओं में अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताई. बैठक के दौराना इमरान खान ने मध्य पूर्व के देशों में मौजूद पाकिस्तानी दूतावासों को नाकारा बताया. इमरान ने कहा, सऊदी अरब से मुझे जो जानकारी मिल रही है उसे जानने के बाद मुझे लगता है कि वहां पर हमारे कर्मचारी काम ही नहीं कर रहे हैं.
क्या है पाकिस्तान सिटीजन पोर्टल