मुंबई. कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आने वालीं एक्ट्रेस अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) इस शो में अपने ठहाकों के लिए खूब प्रसिद्ध हैं. अर्चना के ऊपर इस शो में कई जॉक्स बोले जाते हैं, जिनपर भी वह खूब जोर से हंसती और मस्ती करते हुए नजर आती हैं. शो में जज की कुर्सी पर पहले नवजोत सिंह सिद्धू बैठते थे मगर अब उनकी जगह फिल्म और टीवी जगत की मशहूर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने ले ली है.
क्या आपको पता है कपिल के शो में जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके लगाने के कितने रुपये चार्ज करती (Archana Puran Singh Fees) हैं अर्चना पूरन सिंह? अगर आप यह जान लेंगे तो आपको भी हैरानी होगी. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एपिसोड में महज हंसने के लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिलते हैं. अर्चना इतनी मोटी रकम चार्ज करती हैं. यही नहीं शो में काम करने वाले हर एक्टर्स अच्छी खासी फीस लेते हैं.