मुंबई. पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी तरह से जूझ रहा है. हर तरफ इस वायरस से संक्रमित पीड़ितों के परिजन उनके इलाज के लिए सुविधाओं की कमी की शिकायत कर रहे हैं. देश की अधिकांश राज्य सरकारें वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगा चुकी हैं. लॉकडाउन से इस वायरस के संक्रमण में कमी आ रही है, लेकिन इसने मध्यवर्गीय लोगों के पेट पर लात मार दी है. रोज कमाने और खाने वाले लोगों के लिए आय का जरिया समाप्त हो गया है.
लॉकडाउन में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राजस्थान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में यह दिख रहा है कि पुलिस कपड़े की एक दुकान पर पहुंचती है, जिसका शटर डाउन रहता है. पुलिस शटर खुलवाती है और एक पुलिस वाला दुकानदार को थप्पड़ मारने लगता है. तब तक आस-पास के कुछ लोग पुलिसवाले से उसे छोड़ने की बात मिन्नतें करने लगते हैं.
सेलेब्रिटी फोटोग्रॉफर विरल भयानी (Viral Bhayani) ने यह वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘लाइफ में कैसी दुविधा आ गयी है. एक तरफ आपको नियमों का पालन करना है, लेकिन दूसरी तरफ आपके पास एक पारिवारिक जिम्मेदारी है और अपने कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान करना है. यह वीडियो राजस्थान का है, जहां एक रिटेलर ने अपनी दुकान खोल ली थी, हालांकि उसका शटर डाउन था.