Eid-Ul-Fitr 2021 Mehndi Designs: बीते साल की तरह इस बार भी ईद के मौके पर कोरोना महामारी का डर छाया हुआ है. पार्लर और बाजार बंद हैं. ऐसे में आप घर पर ही मेहंदी लगा सकते हैं. कुछ बेहद खूबसूरत डिजाइन आपकी खुशियों की मेहंदी में चार चांद लगा देंगे. आपके लिए पेश हैं बेहद ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन. इन्हें आप घर पर बहुत आसानी से लगा सकती हैं
ईद का त्योहार बच्चों और बड़ों सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. इस दिन महिलाएं खास शृंगार करती हैं और मेहंदी लगवाती हैं.
ईद को बहुत जोश और खुशी के साथ मनाया जाता है. मेहंदी लगवाना भी ईद के जश्न का एक अहम हिस्सा है. इस दिन महिलाएं पारंपरिक नए परिधान पहनती हैं और मेहंदी को अपनी हथेलियों पर रचाती हैं.
माना जाता है कि मेहंदी हमारी संस्कृति और पारंपरिक प्रथाओं का हिस्सा रही है. यही वजह है कि कोई भी खास खुशी का मौका हो तो मेहंदी जरूर लगाई जाती है.
मेहंदी न केवल हमारे हाथों को अधिक आकर्षक बनाती है, बल्कि इसके रोगाणुरोधी प्रभाव के कारण यह हमारी स्किन का किसी भी संक्रमण से बचाव रखने में मदद करती है.
महिलाएं आमतौर पर मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन अपने हाथों, कलाइयों और पैरों पर लगवाती हैं.
मेहंदी को मुस्लिम समुदाय में काफी अहमियत हासिल है. यही वजह है कि मेहंदी शादी आदि जैसे खास मौकों के अलावा ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा पर भी मेहंदी लगवाई जाती है.