मुंबईः बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai)’ रिलीज हो चुकी है. दर्शकों से फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘राधे’ में सलमान खान ने एक-दो नहीं बल्की तीन विलेन का सामना किया है और उनकी खूब धुलाई भी की है. दरअसल, ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में रणदीप हुड्डा मेन विलेन बने हैं, वहीं उनके साथ दो साइड विलेन भी हैं. इनमें से एक तो हैं बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी और दूसरे हैं Sangay Tsheltrim.
यह नाम और चेहरा बॉलीवुड के लिए नया है, लेकिन भूटान में यह बेहद फेमस नाम है. Sangay Tsheltrim भूटान में काफी पॉपुलर हैं और यहां का बच्चा-बच्चा उन्हें जानता है. क्योंकि, Sangay Tsheltrim भूटान आर्मी के ऑफिसर भी रह चुके हैं. Sangay Tsheltrim ने मिडडे से बात करते हुए ये भी खुलासा किया है कि वह सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. वह तब से सलमान खान के फैन हैं, जब वह बच्चे हुआ करते थे.
जब सलमान ने ओ हो जानेजाना पर शर्टलेस होकर परफॉर्म किया था, तभी से वह सलमान खान के फैन हो गए. उनकी फिटनेस के कायल हो गए. हालांकि, उन्होंने कभी भी बॉलीवुड में एंट्री को लेकर कुछ प्लान नहीं किया था. एक्टर ने कहा- ‘सलमान खान के चलते मुझे इस फिल्म में काम मिला और अब अगर इसके आगे मुझे किसी मूवी में अच्छा काम करने का मौका मिला तो मैं अपना 110 परसेंट देने की कोशिश करूंगा. मैं एक आर्मी ऑफिसर रह चुका हूं, इसलिए पर्दे पर भी एक आर्मी ऑफिसर का रोल जरूर प्ले करना चाहूंगा. क्योंकि मैं अपनी यूनिफॉर्म को बहुत मिस करता हूं. मैं खुद को एक एक्शन हीरो बनते देखना चाहता हूं.’

मूवी में एक बार फिर सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. ऐसे में लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों से इसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी के ट्रेलर से लेकर गाने तक को फैंस ने खूब पसंद किया था और अब फिल्म को भी रिलीज के पहले दिन ही 4.2 मिलियन व्यूज मिले. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.