देश के कई तटवर्तीय इलाके इस समय चक्रवाती तूफान टाउते (Cyclone Tauktae) की चपेट में हैं. मुंबई (Mumbai) और गुजरात (Gujrat) के कई इलाकों में इसी के चलते तेज हवाएं, बारिश और पेड़ गिरने की घटानाएं हुई हैं. लेकिन आपदा के इस समय में टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अवसर खोज लिया है. तूफान के चलते दीपिका सिंह के घर के बाहर भी एक भारी पेड़ गिर पड़ा. ऐसे में एक्ट्रेस ने इस गिरे हुए पेड़ के इर्द-गिर्द कुछ रोमांटिक पोज देने में देरी नहीं की. इतना ही नहीं, दीपिका ने यहां अपना एक डांसिंग वीडियो भी बना लिया है.
सीरियल ‘दिया और बाती’ और कलर्स चैनल के शो ‘कवच’ फेम एक्ट्रेस दीपिका ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप तूफान को रोक नहीं सकते, तो ऐसा करने की कोशिश मत कीजिए. ऐसे में आप खुद को शांत रखने की कोशिश कर सकते हैं और प्रकृति के इस उदास और नाराज अंदाज को गले लगाओ क्योंकि ये तूफान भी गुजर जाएगा.. जानकारी: ये पेड़ मेरे घर के ठीक सामने गिरा है और इससे किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है. लेकिन अपने दरवाजे से इस पेड़ को हटाने से पहले मैंने और रोहित ने याद बनाए रखने के लिए कुछ तस्वीरें ले लीं.
दीपिका ने इस पेड़ के आसपास भीगते हुए अपना एक डांसिंग वीडियो भी शेयर किया है.
एक तरफ जहां कई फैंस को दीपिका का ये अंदाज काफी पसंद आया तो कुछ लोग उन्हें इसके लिए टोक भी रहे हैं.
source:news18