मुंबईः बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 से शुरू हुआ बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. 2020 से अब तक कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह गए. अब इंडस्ट्री के लिए एक और बुरी खबर है. फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रेयान स्टीफन (Ryan Stephen) का निधन हो गया है. इस खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. रेयान स्टीफन (Ryan Stephen Death News) हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका इलाज चल रहा था.
रेयान स्टीफन काफी लंबे समय तक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स से भी जुड़े थे. बीते दिनों रेयान कियारा आडवानी स्टारर ‘इंदु की जवानी’ और काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हासन की शॉर्ट फिल्म ‘देवी’ के चलते सुर्खियों में थे. रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन’ के राइटर और प्रोड्यूसर सुपर्ण एस वर्मा ने दी है.

उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसके साथ उन्होंने रेयान स्टीफन के निधन की जानकारी दी है. सुपर्ण लिखते हैं- ‘जीवन क्रूर है. लेकिन आप दयालु थे रेयान स्टीफन. एक निर्दयी दुनिया में आपकी करुणा के लिए धन्यवाद. मुझे खुशी है कि हमने कुछ कहानियों पर एक काम किया, उन्हें लिखने का आनंद आपकी वजह से था. आप अपने पीछे बहुत से लोग छोड़ जाते हैं जो आपसे प्यार करते हैं. भगवान आपका भला करे.’
सुपर्ण एस वर्मा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनोज बाजपेयी ने भी रेयान स्टीफन को श्रद्धांजलि दी है. एक्टर लिखते हैं- ‘यह हम सभी के लिए बहुत ही चौंकाने वाला है, जो इस कोमल आत्मा को जानते हैं. यह वास्तव में सच नहीं हो सकता. मुझे तुम्हारी याद आएगी मेरे दोस्त रेयान.’
source:news18