
मुंबई. टीवी के सबसे चर्चित और विवादित रियेलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की नए सीजन के साथ एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने की तैयारी में है. मेकर्स अब सीजन 15 (Bigg Boss 15) की तैयारी में जुट गए हैं. आइए जानते हैं कौन हो सकता है इस शो का चेहरा. फोटो साभार: @Divyanka Tripathi Dahiya/Rhea Chakraborty/Surbhi Chanada instagram

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी एक कपल एंट्री होगा, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी और पति विवेक दहिया का नाम सामने आ रहा है. फोटो साभार: @Divyanka Tripathi Dahiya instagram

बालिका वधू फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है. फोटो साभार: @NehaMarda instagram

इसके अलावा एक्ट्रेस सनाया इरानी भी बिग बॉस 15 में नजर आ सकती हैं. खबर है कि उन्होंने रियलिटी शोज के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. फोटो साभार: @SanayaIrani

टीवी पर्सनालिटी अनुषा दांडेकर ऐक्टर करण कुंद्रा के साथ हुए ब्रेकअप के बाद सुर्खियों में आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है.फोटो साभार: @instagram

‘तारक मेहता का उल्टा टीवी सीरियल ताराक मेहता का उल्टा चश्मा की दया भी इस सीजन में नजर आ सकती हैं.(फोटो साभार :dishavakanioffcal/Instagram)

टीवी एक्टर पार्थ को पिछले कई सीजन से मेकर्स शो में आने का ऑफर दे रहे हैं. खबर है कि पार्थ इस शो में नजर आ सकते हैं. फोटो साभार.(फोटो साभार: the_parthsamthaan/Instagram)

मशहूर शो नागिन 5 में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं सुरभि चंदना को भी इस शो के लिए एप्रोच किया गया है.(फोटो साभारः Instagram/officialsurbhic)

खबर है कि मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक शो में नजर आ सकते हैं.(फोटो साभार: krushna30/Instagram)

रिपोर्ट की माने तो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के मोहिसन खान भी बीबी 15 में दिखाई दे सकते हैं.

निया शर्मा को खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने के बाद फैंस भी उन्हें सलमान खान के शो में देखने के लिए बेताब हैं. (फोटो साभारः Instagram/niasharma90)

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मेकर्स संपर्क कर सकते हैं.(फोटो साभार : rhea_chakraborty/Instagram)

बिग बॉस 14 के फर्स्ट रनरअप रहे राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार शो में नजर आ सकती हैं.फोटो साभार: @DishaParmar Instagram
source:news18
0Shares