मुंबई: फेमस टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Sath Nibhana Saathiya) की फेमस गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) का ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में अलग ही रुप देखने को मिला था. संस्कारी बहू का ‘बिग बॉस’ में बिंदास रुप नजर आया. हालांकि चीखने चिल्लाने की वजह से उनकी किरकिरी भी हुई लेकिन फैंस का प्यार भी मिला. इन दिनों देवोलीना अपनी फोटोज वीडियो पोस्ट कर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देवोलीना बेहद उदास लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं. फैंस को उनकी अदा पसंद आ रही है.
देवोलीना भट्टाचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें कभी लेटी तो कभी बैठी नजर आ रही है. इस वीडियो का बैकग्राउंड भी अलग है. एक्ट्रेस ने न्यूजपेपर को ही वॉल पर चिपकाया है और न्यूज पेपर को ही बिछा कर कालीन बनाया है. इसी पर लेट और बैठकर वीडियो शूट किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘सीन के पीछे’.
इस वीडियो में देवोलीना की अदाएं बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. इस वीडियो में देवोलीना ऑलिव ग्रीन कलर की ट्राउजर,ब्लैक स्पैगेटी के ऊपर ओपन चेक शर्ट पहना है. हाथ में मौली बांधे और गले में भारी भरकम चेन के साथ गोल्ड ईयरिंग भी पहने बेहद प्यारी दिख रही हैं. इस वीडियो पर फैंस तारीफ करते हुए उन्हें प्यारी और क्यूट बता रहे हैं. एक ने लिखा ‘बस करो मैम अब क्या जान लोगी’.
देवोलीना के लुक के अलावा इस वीडियो में दिख रहा है कि कांच की खिड़की टूटी हुई है और वहां लाल रंग के कपड़े से डिजाइन बनाया गया है. एक फैन ने बताया कि ‘ग्लास ब्रेक हुआ है पीछे’.
देवोलीना भट्टाचार्य आकाश गोयला की मिनी वेब सीरीज लंच स्टोरीज का चैप्टर 2 ‘द डेट स्टोरी सीरीज के चैप्टर 2 में मेड का किरदार निभाती नजर आएंगी. इससे पहले 2019 में उल्लू ऐप की वेब सीरीज ‘स्वीट लाई’ में भी काम कर चुकी हैं.