मुंबई. बिग बॉस 13 (Bigg Boss) के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के देशभर में कई फैंस हैं. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इन दिनों ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 (Broken Butt Beautiful 3)’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सिद्धार्थ और सोनिया राठी की कमेंस्ट्री लोगों को पसंद आ रही हैं. लंबे वक्त से इस फील्ड में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिद्धार्थ का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें देखने के बाद भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) खुद को रोक नहीं सकीं और डांस करने लगीं.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss) से जबसदस्त सुर्खियों में छाए सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे हैं. टीवी में एक्टिंग करने से पहले वह मॉडलिंग किया करते थे. वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. सिद्धार्थ का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह मोनालिसा (Monalisa) के साथ सिंगर इला अरुण के सुपरहिट गाने में दिखाई दे रहे हैं. ये सालों पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.
वीडियो में सिद्धार्थ तो पहचान में आ रहे हैं, लेकिन मोनालिसा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. पतली दुबली मोनालिया घाघरा पहनाकर डांस कर रही हैं. मोनालिसा और सिद्धार्थ शुक्ला पर पिक्चराइज किया ये गाना खूब हिट हुआ था. गाने के बोल हैं- ‘रेशम का रूमाल’.
मोनालिसा के फैंस भी गाने को पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी सीरियल्स के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. बिग बॉस के बाद शहनाज गिल के साथ भी उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो किए, जिनको लोगों को खूब प्यार दिया.
‘बिग बॉस’ के उन्होंने ‘भुला दूंगा’, ‘बारिश’ और ‘शोना शोना’ जैसे म्यूजिक वीडियो किए. उन्होंने नेहा शर्मा के साथ ‘दिल को करार आया’ म्यूजिक वीडियो में काम किया है.
वहीं, मोनालिसा की बात करें तोइस वक्त टीवी शो ‘नमक इश्क का’ में काम कर रही हैं. इसके अलावा वो भोजपुरी सिनेमा से लेकर बंगाली फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं.
source