मुंबई. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को आज 47 साल हो गए हैं. जीवन के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी ये जोड़ी इतना लंबा सफर तय करके मिसाल कायम करता रहा. 47वीं सालगिरह पर भी उन्होंने अपनी और जया की एक पुरानी और बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया है. फैंस लगातार कमेंट कर बिग बी को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दो खूबसूरत फोटो का कोलाज बनाते हुए लिखा, ‘3 जून, 1973… हमारी वर्षगांठ पर बधाई देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.’ महानायक के पोस्ट पर तमाम सेलेब्स कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ‘शादी की सालगिरह मुबारक हो अमिताभ बच्चन जी, जया आंटी. आपको आने वाली वर्षों के लिए प्यार और खुशी की कामना करती हूं.’

बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके हर साल के एक बेहतरीन किरदार की फोटो लगी हुई है. सात हिदुंस्तानी से लेकर इस साल रिलीज होने वाली मेडे तक सबका लुक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के इस पोस्ट में दिखाया गया है. उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ’52 साल..!!! अच्छाई .. इस संकलन के लिए धन्यवाद Ef Moses… अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ. ‘
source:news18