मुंबई : एक्टर पर्ल वी पुरी रेप (Pearl V Puri) मामले में एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattaharjee) और निया शर्मा (Nia Sharma) के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है. पर्ल को नाबालिग से रेप के आरोप में 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. पर्ल के समर्थन में एकता कपूर के साथ-साथ कई सेलेब्स आ चुके हैं. वहीं बच्ची का नाम पब्लिक होने के बाद पर्ल के फैंस नाबालिग बच्ची पर भी निशाना साध रहे हैं. इस मामले पर सोशल मीडिया पर सबकी अलग-अलग राय है. नाबालिग का नाम पब्लिक किए जाने और उसे टारगेट करने पर गुस्साईं देवोलीना ने ट्वीट किया तो निया शर्मा ने उन्हें ही आड़े हाथ लेते हुए पर्सनल कमेंट किया. जिसे लेकर देवोलीना ने भी जवाब दिया है.
पर्ल वी पुरी के सपोर्ट में आईं निया शर्मा ने ट्विटर पर देवोलीना के ‘धरने’ वाले ट्वीट पर लिखा , ‘दीदी को कोई बता दो धरना एंड कैंडल मार्च नहीं कर सकते, पैनडेमिक है अभी भी.’ इसके अलावा लिखा कि ‘ दीदी को घटिया डांस रील बनाने से पहले प्रैक्टिस के बारे में सोचना चाहिए’.

