नई दिल्लीः यामी गौतम (Yami Gautam) फिल्मेकर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी कर सुर्खियों में बनी हुई है. आज एक्ट्रेस की मां का जन्मदिन है. यामी ने अपनी मां के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. तस्वीर में यामी अपनी मां और बहन के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं.
अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए यामी (Yami Gautam Mother Birthday) ने बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा है. यामी लिखती हैं, ”हर दिन हम कुछ ज्यादा ही अपनी मां की तरह बनते जाते हैं, हम उसके लिए प्राउडर नहीं हो सकते! जन्मदिन मुबारक हो मां.’ ये तस्वीर यामी के शादी के दिन की लग रही है, क्योंकि फोटो में यामी दुल्हन की तरह सजी धजी दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस पोस्ट पर कमेंट कर उकी मां को जन्मदिन की शुभकामनाए दे रहे हैं.

आपको बता दें, एक्ट्रेस के फैंस अपनी शादी की खबर देकर चौंका दिया था. इस सेलिब्रिटी कपल ने गुपचुप ढंग से हिमाचल के मंडी में 4 जून को शादी रचाई थी. उन्होंने इसके लिए एक फार्महाउस को चुना था. यामी ने 4 जून को एक फोटो शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी थी.
फोटो के साथ यामी ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया था. उन्होंने लिखा था, ‘मैंने तेरी रोशनी में प्यार करना सीखा है- रुमी. परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपने इस आनंद के मौके को अपने करीबी लोगों के बीच मनाया है. हम दोस्ती और प्यार की यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है.’
source:news18