नई दिल्ली. देश में वैक्सीनेशन (Covid Vaccination in India) की रफ्तार तेज हो गई है, लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India) की रफ्तार कम पड़ती दिख रही है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा. पिछले 24 घंटे में 92 हजार 596 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 2219 लोगों की जान चली गई. वहीं, 1 लाख 62 हजार 664 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. बीते दिन एक्टिव केस (Covid-19 Active Case) में 71 हजार 792 की कमी रिकॉर्ड की गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 2 करोड़ 90 लाख 89 हजार 69 संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से अब तक 2 करोड़ 75 लाख 4 हजार 126 लोग ठीक हो गए हैं. अब तक इस वायरस से 3 लाख 53 हजार 528 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 12 लाख 31 हजार 415 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
महाराष्ट्र में 1.67 लाख मरीजों का चल रहा इलाज
यहां मंगलवार को 10,891 लोग संक्रमित पाए गए. 16,577 लोग ठीक हुए. 702 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 58.52 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 55.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.01 लाख लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 1.67 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में 92 लोगों की मौत
यहां मंगलवार को 705 लोग संक्रमित पाए गए. 2,227 लोग ठीक हुए और 92 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 16.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 16.64 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 21,425 मरीजों की मौत हुई. यहां 14,067 मरीजों का इलाज चल रहा है.
राजस्थान में बीते दिन 2617 लोग हुए ठीक
यहां मंगलवार को 529 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 2617 लोग ठीक हुए और 32 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 9.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 9.25 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,719 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 13,624 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में 535 नए मामले
यहां मंगलवार को 535 नए मामले सामने आए. 1,376 लोग ठीक हुए और 36 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 7.86 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.69 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,405 लोगों की मौत हो गई. 7,983 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
दिल्ली में अब तक 24668 मरीजों की मौत
दिल्ली में मंगलवार को 316 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. 521 लोग ठीक हुए और 41 की मौत हो गई. अब तक 14.29 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,668 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 4,962 मरीजों का इलाज चल रहा है.
देश में अब तक लग चुकी है 23.61 करोड़ वैक्सीन की डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 8 जून सुबह 8 बजे तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 डोज दी जा चुकी है. इनमें से 18 करोड़ 95 लाख 95 हजार 747 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 4 करोड़ 66 लाख 2 हजार 979 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.
दुनिया में कोरोना के कितने केस?
दुनिया में अब तक 17.43 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 37.51 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15.79 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल 1.29 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है. धीरे-धीरे महामारी की लहर कमजोर पड़ी रही है. पिछले 5 हफ्तों के आंकड़े देखें, तो दुनिया में कोरोना के मामले 46% तक कम हो गए हैं.
source:news18