
इस पूरी दुनिया जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) के दुष्परिणामों से गुजर रही है. दुनिया भर के पर्यावरणविद लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि अब संसार के सभी देशों को तत्काल ही बड़े उठाकर इसकी भरपाई करनी हो. वहीं वैश्विक लॉकडाउन के बाद भी जलवायु समस्याओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है. वायुमंडल में मौजूद कार्बनडाइऑक्साइड के नए स्तरों (CO2 Levels) ने ना केवल आधुनिका काल के रिकॉर्ड को तोड़ा है, बल्कि यह 40 लाख सालों में सबसे ज्यादा स्तर का है.






source:news18