मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों कई फिल्मों में काम रही हैं. अपनी शूटिंग शेड्यूल की वजह से आलिया बेहद बिजी रहती हैं. लेकिन आलिया ने इस सबके बीच अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने का क्वालिटी टाइम निकाल ही लिया. फ्राई डे को मुंबई में लंच एन्जॉय किया. इस दौरान उनकी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Ranjan) के साथ-साथ बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan), अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और फ्रेंड्स भी रहे. आलिया की दोस्त ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी.

इसके अलावा बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके आलिया भट्ट के साथ बिताए गए मौज मस्ती के पलों को शेयर किया.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ‘सड़क 2’ और संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाडी’ में नजर आईं थी. इसके अलावा अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ रणवीर कपूर और अमिताभ बच्चन हैं. इसके अलावा एसएस राजामौली की RRR और शाहरूख खान की ‘डार्लिंग्स’ भी पाइपलाइन में है.
source:news18