क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इसी साल पेरेंट्स बने हैं. दोनों के घर एक प्यारी सी बिटिया का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा है. आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किए हैं. वहीं, इनके फैन्स हर संभव कोशिश में लगे रहते हैं कि किसी ना किसी तरह से वामिका की कोई झलक देखने को मिल जाए. हाल ही में विराट अनुष्का के फैन्स ने वामिका के बारे में और डिटेल्स निकालने की कोशिश की है. जी हां, विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन किया था. इस दौरान उनसे वामिका को लेकर सवाल पूछे गए.
आपको बता दें कि भावना ने इस ट्रिकी सवाल का सीधा सा जवाब दिया, ‘हां, मैं वामिका से मिली. वो एक बेहद प्यारी नन्ही सी परी है’. फैन्स ने भावना से ये भी पूछा कि अनुष्का के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘बेहद अच्छी’.

आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने अभी तक अपनी बेटी की कोई भी तस्वीर सार्वजनिक नहीं की है. इन दोनों ने मीडिया से भी अपील की है कि वो बेटी वामिका की तस्वीर ज़बरदस्ती लेने की कोशिश ना करें. दरअसल, विराट और अनुष्का नहीं चाहते कि उनकी बेटी की तस्वीरें मीडिया में आएं. ख़ासकर तबतक जबतक कि उनकी बेटी कुछ बड़ी और सोचने समझने लायक ना हो जाए.
source:abpnews
What’s up Dear, are you in fact visiting this site daily, if so then you will without doubt obtain pleasant experience.
Woah! I’m really loving the template/theme
of this website. It’s simple, yet effective. A lot of times it’s tough to get that “perfect balance” between user friendliness and appearance.
I must say that you’ve done a superb job with this.
Additionally, the blog loads very fast for me on Safari.
Outstanding Blog!
you’re in reality a good webmaster. The website loading speed is incredible.
It kind of feels that you’re doing any distinctive trick.
Also, The contents are masterpiece. you have done a excellent job on this matter!