मुंबईः बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी ना किसी वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में धमाका मचाने के बाद राखी पैपराजी की फेवरेट बनी हुई हैं और कोविड के बीच भी वह कहीं ना कहीं स्पॉट होती रहती हैं. राखी का हर अंदाज निराला है. कभी सब्जी खरीदते हुए तो कभी कॉफी लेने के लिए राखी बाहर निकलीं और इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों का हंसते-हंसते हाल बेहाल हो गया. अब एक बार फिर राखी सावंत (Rakhi Sawant Video) का ऐसा ही एक वीडियो चर्चा में छाया हुआ है. वीडियो में राखी गाना गाते हुए कोरोना की वैक्सीन लगवा रही हैं.
हाल ही में ड्रामा क्वीन (Rakhi Sawant new song) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी वैक्सीन लगवाते हुए काफी डर रही होती हैं, जिसके दौरान वे अपने सॉन्ग को भी प्रमोट कर देती हैं. राखी वीडियो में कहती हैं कि उनके आने वाले सॉन्ग का नाम हैं ‘तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री.’ वीडियो में राखी कहती हैं कि उन्हें डर तो नहीं लगेगा? क्या वह अपना आने वाला गाना गा सकती हैं? यह वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
.बीते दिनों बिग बॉस में धमाल मचाने के बाद अब राखी सोशल मीडिया की दुनिया में धमाल मचा रही हैं. अक्सर अपने मजेदार वीडियो राखी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर राखी सावंत का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए राखी सावंत के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और उनके बिंदास अंदाज की तारीफ की है.