आयकर विभाग ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) में अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर (Net Direct Tax) संग्रह दोगुना से अधिक होकर 1.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इसका मुख्य कारण व्यक्तिगत आयकर (Individual Tax) और अग्रिम कर भुगतान (Advance Tax Payement) में वृद्धि है. शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में शामिल कंपनी आयकर (सीआईटी) संग्रह 74,356 करोड़ रुपये जबकि प्रतिभूति सौदा कर (एसटीटी) समेत व्यक्तिगत आयकर संग्रह 1.11 लाख करोड़ रुपये रहा.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि वापस की गई कर राशि को हटाकर शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह एक अप्रैल से 15 जून के बीच 1,85,871 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 92,762 करोड़ रुपये था. यानी पिछले साल के मुकाबले इसमें 100.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.’’ चालू वित्त वर्ष में अब तक 30,731 करोड़ रुपये कर वापस किये गये हैं.
अग्रिम कर संग्रह 28,780 करोड़ रुपये जबकि स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) 1,56,824 करोड़ रुपये रही. खुद से आकलन किया गया कर 15,343 करोड़ रुपये और नियमित आकलन कर 14,079 करोड़ रुपये रहा.