LIC Policy: बेहतर भविष्य के लिए बचत करना जरूरी होता है. ताकि एक निश्चित समय पर आपके पास वह पैसा हो जिसकी आपको जरूरत है. अगर आप भी बचत करना चाहते हैं और एक अच्छी पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो सकती है. एलआईसी (Life Insurance Corporation) की एक ऐसी योजना है, जिसमें नॉमिनी को मैच्योरिटी पर बेहतर रिटर्न मिलता है और मौत की स्थिति में भी परिवार को अच्छी रकम मिल जाती है.
यहां हम एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में बात कर रहे हैं. इस पॉलिसी के तहत अगर आप 24 साल की उम्र में रोजाना 76 रुपये की बचत कर रहे हैं तो 21 साल बाद आपको 10.33 लाख रुपये मिलेंगे.
पॉलिसी को 18 साल की उम्र के बाद खरीदा जा सकता है. इस पॉलिसी में, प्रीमियम टर्म और पॉलिसी टर्म समान हैं. यानी जितने साल तक पॉलिसी होगी उतने ही सालों तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप यह पॉलिसी ले सकते हैं. इसमें आपको दो तरह का बोनस मिलता है.
पॉलिसी जितनी पुरानी होगी, निहित साधारण पुनरीक्षण बोनस का लाभ उतना ही अधिक होगा. वहीं, अतिरिक्त बोनस का लाभ उठाने के लिए पॉलिसी का 15 साल का होना जरूरी है.
न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये है
यदि पॉलिसी के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को बीमित राशि का 125 प्रतिशत मृत्यु लाभ मिलेगा. अवधि के बाद मृत्यु के मामले में, नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि के बराबर राशि मिलेगी. इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये तक है और अधिकतम सीमा नहीं है. इस पॉलिसी के साथ एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर उपलब्ध हैं.
इस पॉलिसी की एक विशेषता यह है कि आप मैच्योरिटी या डेथ बेनिफिट एकमुश्त या किश्त में ले सकते हैं. इस पॉलिसी पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है.
परिपक्वता पर मिलेंगे 10.33 लाख रुपये
एलआईसी प्रीमियम कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 24 साल की उम्र में 5 लाख रुपये का सम एश्योर्ड खरीदते हैं और पॉलिसी की अवधि 21 साल है, तो आपका सालाना प्रीमियम 26,815 रुपये होगा. अर्धवार्षिक प्रीमियम 13548 रुपये, तिमाही प्रीमियम 6845 रुपये और मासिक प्रीमियम 2281 रुपये होगा. 21 साल में आप 563705 रुपये जमा करेंगे और मौजूदा बोनस के आधार पर आपको परिपक्वता पर 10 लाख 33 हजार रुपये मिलेंगे. वहीं, 5 लाख रुपये का रिस्क कवर भी मिलेगा.
source:india.com