शानदार है मेंशन

ऐसे लोग जो कोरोना लॉकडाउन के कारण महीनों से घर में कैद हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. वे यूके के इस मेंशन में बेहद आरामदायक छुट्टियां फ्री में बिता सकते हैं.
ठहरने के बदले मिलेंगे 50 हजार रुपये

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस शानदार मेंशन में 3 रातों तक ठहरने के बदले व्यक्ति को 500 पाउंड (50 हजार रुपये) मिलेंगे. इस मेंशन का नाम मनोर हाउस है, जिसका इंटीरियर बेहद खूबसूरत है.
फ्री में यूज कर सकेंगे पूल और हॉट टब

इस घर में रहने वाले व्यक्ति को स्वीमिंग पूल और हॉट टब यूज करने की फैसिलिटी भी फ्री में मिलेगी. वहीं रॉयल बेडरूम में ठहरने का मौका मिलेगा. इस मेंशन में 8 बेडरूम हैं.
इसलिए मिल रहे ठहरने के पैसे

दरअसल, ये पैसे इस मेंशन का टेस्ट लेने के लिए दिए जा रहे हैं. मेंशन में रुकने वाले व्यक्ति को अपना फीडबैक माई होम मूव कन्वेसिंग कंपनी को देना होगा. इसके लिए व्यक्ति को 21 से 23 सितंबर के बीच इस मेंशन में ठहरना होगा.
खरीददारों की मदद के लिए ले रहे फीडबैक

कंपनी किसी ऐसे व्यक्ति से फीडबैक लेना चाहती है जो ज्यादा से ज्यादा लग्जरी पाने में भरोसा रखता हो. कंपनी के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर देव मल्ले कहते हैं, ‘नया घर खरीदना किसी भी व्यक्ति द्वारा की गई सबसे बड़ी खरीदारी में से एक होती है. ऐसे में खरीददार को किसी ऐसे व्यक्ति की सलाह या मार्गदर्शन की जरूरत होती है, जिस पर वह भरोसा कर सके. इस काम में मेंशन टेस्टर (Mansion Tester) उसकी बड़ी मदद कर सकता है.
source:zeenews