Divya Khosla Kumar Latest Photosoot- बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सफेद सूट पहने. सिर पर पल्लू लिए. पेड़ों की पत्तियों के पीछे से झांकती दिव्या का कुछ अलग ही अंदाज इन तस्वीरों में देखने को मिल रहा है. उनकी ये सादगी भरी तस्वीरें लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने ब्रह्मकुमारीज ओम शांति रिट्रीट सेंटर में ये फोटोशूट कराया है. दिव्या ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- रूह पाख ना हो तो चेहरे का नूर. बस चंद लम्हों का मेहमान होता है.
बता दें, दिव्या आए दिन अलग अलग तरह के ड्रेस को पहन कर तस्वीरें खींचवाती हैं. इन्हीं तस्वीरों को वह जब सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं तो उन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले भी बहुत हैं.
दिव्या के इंस्टाग्राम पर उनके कुल 1.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
भूषण कुमार ने पहली बार साल 2004 में फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के दौरान दिव्या को देखा था. पहली ही बार में दिव्या को अपना दिल दे बैठे थे. दिव्या महज 21 साल की थी जब उन्होंने भूषण कुमार से शादी की.
source:india.com